ग़ाज़ीपुर- ग्राम प्रधान संगठन ईकाई ब्लाक मरदह की बैठक हुई सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो मरदह/ग़ाज़ीपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में ग्राम प्रधान संगठन ईकाई ब्लाक मरदह की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भयंकर सिंह यादव ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए निम्नलिखित पांच बिन्दुओं पर तत्काल प्रभाव से मांग करते हुए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के नाम मांग पत्र को खंड विकास अधिकारी शिशिर वर्मा को दिया। जिलाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहाँ कि मांग पूरी नहीं होगी तो सभी ग्राम प्रधान सामूहिक त्याग पत्र दे देंगे। ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि मांग पत्र में प्रमुख मुख्य मांगे यह है कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत को भेजे गये स्केन थर्मामीटर एवं पल्स मीटर को वापस लेते हुए इस कृत की जांच करते हुए दोषी को दण्डित किया जाए, ग्राम पंचायतो को प्राप्त समस्त संवैधानिक अधिकारों में किसी प्रकार का अनुचित हस्तक्षेप कर उनके अधिकारों को संकुचित करने का प्रयास न किया जाए, समस्त ग्राम पंचायत को सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से इतर आवंटन किये जाने की व्यवस्था की जाए, मरदह ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराये गये पक्के कार्य पुराने का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ब्लाक की समस्त ग्राम पंचायत की ग्राम समाज की महत्वपूर्ण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और क्षेत्रीय लेखपाल की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कि स्थिति में यदि उपरोक्त मांगे एक सप्ताह के अंदर नहीं पूरी हुई तो समस्त ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से त्याग पत्र देंगे तथा इस अवधि में ग्राम पंचायत में कोई कार्य नहीं करेंगे।
इस बैठक में ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव, रामजीत यादव, भोला चौहान, वशिष्ठ शर्मा, रमेश यादव, शिवजन्म राजभर, उदयभान राजभर, रामजन्म राम, रामविलास यादव, विरेन्द्र राम, पुंजेश सिंह, सुरेशचन्द्र यादव, इन्दू देवी, रामबचन यादव, मंजू त्रिपाठी, मुन्ना राजभर, प्रभुनाथ, रामअशीष यादव, लीलावती, वकील, शिवलोचन, गीता गुप्ता, राजीव राजभर, सीमा यादव, प्यारेलाल राजभर, रामबहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।