प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक, एक मासूम के साथ ही कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मिले। एसपी के संक्रमित मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
आज आई जांच रिपोर्ट में कोराना पॉजिटिव की लिस्ट में सदर का एक पुरुष, कासिमाबाद के मेख का एक पुरुष, कासिमाबाद के सोनबरसा का एक पुरुष, पुलिस लाइन के तीन पुरुष, सैय्यदबाड़ा की एक मासूम बच्ची सहित दो पुरुष, मरदह के रुहीपुर के दो पुरुष एक महिला, मुहम्मदाबाद की एक महिला और एक पुरुष, रौजा का एक पुरुष, सिकंदरपुर पीरनगर का एक पुरुष, खालिसपुर की एक महिला, जिला अस्पताल का एक पुरुष, पुलिस अधीक्षक, देवकली ब्लाक के पचारा का एक पुरुष, गोपालपुर रेवतीपुर का एक पुरुष, डिलिया का एक पुरुष, शहर के रुईमंडी का एक पुरुष और शहर के तुलसीनगर (चूंगी) का एक पुरुष शामिल है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। संख्या कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। इससे जिलेवासियों में भय बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक के कोरोना संक्रमिक मिलने से पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।