प्रखर गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सहेड़ी चट्टी पर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र सहित तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली। चट्टी पर स्थित यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वह संयोगबस अपने केन्द्र पर मौजूद समस्त कैस सहित लेपटाॅप व सभी कागजात अपने घर पर लेकर चले गये थे जिससे उनका कुछ भी नुकसान नहीं हुआ। वहीं सहेड़ी के भूतपूर्व ग्राम प्रधान सदानन्द की जूते चप्पल की दुकान से करीब 11000 कैस जूते चप्पल उठा ले गये साथ ही राज कम्प्यूटर के प्रो0 उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि उनका लेपटाप व करीब 3000 कैश चोरो ने चोरी कर लिया है।