प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के संगठन प्रमुख डॉ. एस.के. तिवारी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी अनिल वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष व समन्वय समिति के संयुक्त सचिव दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में भाजपा सदर पश्चिमी मण्डल के उपाध्यक्ष दीपक सिंह को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया गया है मैं अपना सत प्रतिशत देकर संगठन के विचारो के विस्तार और उसकी सेवा करूँगा। इस अवसर पर भाजपा आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता ने दीपक सिंह को बधाई देते कहा कि भाजपा संगठन में लंबे समय काम कर रहे है। बूथ से लेकर मण्डल उपाध्यक्ष और भाजपा निर्वाचन आयोग संपर्क विभाग के जिलासहसंयोजक का दायित्व का निर्वहन कर रहे है। इन सभी के अनुभवो का लाभ उन्हें मिलेगा।