प्रखर ब्यूरो बिरनो/गाजीपुर। बिजली विभाग ने गुरुवार को सघन विधुत चेकिंग अभियान चलाकर पृथ्वीपुर उपकेंद्र के बरेंदा और गुलालसराय गाँव मे चोरी से चला रहे पंपसेट और अवैध विद्युत उपभोग कर रहे 7 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही 5 बकायेदारो के कनेक्शन भी काटे गए और बकायदारों से साढ़े तीन लाख रुपये की बकाया राशि भी वसूली गई। एसडीओ अभिषेक कुमार राय ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालो को किसी भी हाल में नही बक्शा जाएगा। चेकिंग अभियान से पृथ्वीपुर उपकेंद्र के गांवों में हड़कम्प मचा रहा। एसडीओ ने उपकेंद्र के जेई नीरज कुमार सोनी को अभियान चलाकर विधुत चोरी कर रहे लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया।