ग़ाज़ीपुर- खिड़की तोड़ घर में घुसे चोरो ने उड़ाये लाखों के माल के साथ हजारों की नगदी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के जमुआंव में स्थित एक मकान की खिड़की तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गए। अचैटी और अलामारी में रखा करीब साढ़े तीन लाख के जेवरात के साथ ही दस हजार नकदी लेकर चम्पत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुआंव गांव निवासी अमित सिंह मुन्ना का छोटा भाई लाला घर के बाहर बारामदे में सोया हुआ था, जबकि मां घर के अंदर कमरा में सोई थी। शुक्रवार की सुबह जगने के बाद जब मां झाड़ू लगाने के लिए मुन्ना के कमरा के पास पहुंची तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। इस पर उन्होंने मुन्ना को फोन कर पूछा कि कमरे में अंदर सोए हो तो दरवाजा खोलो। इस पर मुन्ना ने कहा कि मैं घर पर नहीं, बाहर हूं। संदेह होने पर मां छोटे बेटे लाला से दरवाजा खुलवाकर अंदर गई तो देखा कि कमरे की खिड़की टूटी हुई थी, आलमारी और अटैची खुला था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। मुन्ना की पत्नी के जेवरात सहित दस हजार नकदी गायब था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चोरी की जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि चोर दस हजार नकदी सहित सोने की चेन, हार, मांगटीका, अंगूठी, नथिया, पायल, बाली सहित करीब साढ़े तीन लाख के जेवरात ले गए है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाश शुरु की जाएगी।