तेजतर्रार आईपीएस सत्येंद्र कुमार बनाए गए खीरी के पुलिस अधीक्षक

प्रखर डेस्क। वाराणसी की आर्थिक अपराध शाखा में कई बड़े से बड़े मामलों का खुलासा करने वाले तेजतर्रार आईपीएस सत्येंद्र कुमार को नई तैनाती के तौर पर खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जानकारी के अनुसार वाराणसी में तैनात 2010 बैच के आईपीएस सत्येंद्र कुमार को खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बतादे कि सत्येंद्र कुमार वर्तमान में वाराणसी जिले की आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक थे, जिसके बाद उनको पुलिस अधीक्षक खीरी बनाया गया है। सत्येंद्र कुमार को वाराणसी की आर्थिक अपराध शाखा में 2017 में नियुक्ति मिली थी। जिसके बाद करोड़ों के आर्थिक क्षति में हुए नुकसान पर उन्होंने कई बड़े खुलासे पूर्वांचल में किए। जिसके बाद उनके इन कारनामों को देखते हुए सरकार ने उन्हें खीरी का पुलिस अधीक्षक बनाने का निर्णय लिया।