प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सुहवल थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम और रात अलग-अलग स्थानों से एक टाप-टेन हत्यारोपी सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस के साथ ही तीन किलो सौ ग्राम गांज और सात हजार नकदी बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार गिरी अपने हमराही बल के साथ शिवाला पर सोमवार की देर शाम करीब सात बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कोल्हूबीर बाबा मंदिर से होकर बवाड़ा सुजानपुर मार्ग पर पैदल जा रहे है। इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचने पर जैसे ही बदमाशों की नजर पुलिस के वाहन पर पड़ी, वह भागने लगे। इस पर पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम रवि यादव कालूपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक में रखा एक किलो पच्चास ग्राम गांजा, एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस और चार हजार पांच सौ नगदी, जबकि दूसरे साथी निधू यादव निवासी खालिसपुर बवाड़ा थाना नोनहरा के पास से एक किलो गांजा व दो हजार पांच सौ नगदी बरामद हुआ। जबकि इसी रात करीब नौ बजे मेदनीपुर तिराहा के पास से पुलिस ने कालूपुर गांव निवासी टाप-टेन अपराधी रामकेवल यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक किलो एक सौ पच्चास ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए हत्यारोपी ने करीब दस वर्ष पूर्व ताड़ीघाट स्थित इंटर कालेज के रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी के कर्मी की अपने साथियों संग चाकू गोंदकर निर्मम हत्या करने के साथ ही लूटपाट भी किया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए तीनों अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।