प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरवा में स्थित पशु चिकित्सालय के सामने अशोक पाल (50) का मकान है। वह बल्ली-पटरा का कारोबार करते थे। उन्होने करीब एक सप्ताह पहले सीढ़ी का निर्माण कराया था। मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सीढ़ी में लगे बल्ली-पटरा को खोल रहा था। इसी दौरान सीढ़ी बैठ गई, जिससे वह उसके मलबे में दब गया। जानकारी होते ही परिवार के लोग शोर-शराबा के साथ चीख-पुकार करने लगे। जिसे भी घटना की जानकारी हुई, वह मौके की तरफ दौड़ पड़ा। जीसीबी से मलबा को हटाकर अशोक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। शव पर नजर पड़ते ही परिवार के लोग बिलखते हुए सीढ़ी को कोसते हुए घटना के लिए ऊपर वाले की दुहाई देने लगे। मौजूद मुहल्लावासी उन्हें ढाढंस बंधाने में जुट गए। घटना की जानकारी होने पर सदर कोतवाल दिलीप सिंह और गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस घटना से मुहल्लावासियों में शोर की चादर तन गई। मृतक के तीन पुत्र और एवं एक पुत्री है।