प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पुलिस अधिक्षक, अपर पुलिस अधिक्षक (ग्रमीण), क्षेत्राअधिकारी जमानिया के आदेश निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पकड़ा गया अपराधी वीरू पासवान पुत्र इंद्रदेव पासवान जो 1 किलो 100 मादक पदार्थ गांजा तथा एक अदद नाजायज प्राणघात चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराधी वीरू के पास से बरामत किया गया गाजा का कीमत लगभग 7000 रुपया अनुमानित हैं। जो ग्राम खजुहा थाना सुहवल जिला ग़ाज़ीपर का रहने वाला है, जिसकी उम्र 23 वर्ष के लगभग बताया जा रहा है। 27 जुलाई 2020 दिन सोमवार को करीब 11:30 बजे ढढनी से नगसर को जाने वाली मुख्य मार्ग में खजुहा गांव जाने वाली सड़क पर थाना सुहवल के उप निरक्षक विरेन्दर कुमार मय हमराही आसुतोष कुमार और SHO विवेक कुमार श्रीवास्तव द्वारा गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया ।पूछ ताछ करने पर अपराधी वीरू ने बताया कि गाजा बेच कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हु। पुलिस अधिक्षक ने बताया कि यह एक शातिर किश्म का पशु चोर भी है, जिसके विरुद्ध मु.अ.सं.130/20 धारा 8/20 NDPS ACT व 131/2020 धारा 4/25 A ACT के तहत थाना सुहवल पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।