प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सदर कोतवाली में मंगलवार की देर शाम शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि बकरीब और रक्षाबंधन का पर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति अराजकता फैला सकता है या फैलाने की कोशिश कर रहा है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे ताकि उसे ऐसा करने से रोका जा सके। जो भी शांति व्यवस्था में खलल डालेगा या डालने की कोशिश करेगा, उसके साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। आगे उन्होंने कहा कि कोराना महामारी को देखते हुए घर में ही पर्व मनाए।
इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अबू फकर, समाजसेवी अतीक राइनी, नाहिद, मौलाना सादुल हसी, मौलाना उस्मान, हाफिज खैरुल बसर, जोगी प्रधान, कई चौकी इंचार्ज आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।