– 28 जुलाई को थाने में तहरीर 29 जुलाई को बरामदगी
प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीनपुर पुलिस के द्वारा चोरी की बैट्री के साथ दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुवे करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के ए.जी.एम धीरेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी आलमबाग लखनऊ के द्वारा 28 जुलाई को करीमुद्दीनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में लगी गाडियों की बैट्रियों को अजय यादव निवासी उजरा ने अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया। चोरी की गयी बैट्रियों की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर 29 जुलाई को साढे पांच बजे उजरा चौराहे से एक्साईड कम्पनी की बैट्री के साथ दो ब्यक्तियों क्रमशः सुनील कुमार उर्फ डाका पुत्र रामदहिन, अजय यादव पुत्र कमला यादव निवासीगण उजरा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उप निरिक्षक भूपेन्द्र कुमार, उप निरिक्षक अभिराज सरोज, कान्स्टेबल कमलेश कुमार, कान्स्टेबल रामराज शामिल रहे।