प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा रायगंज स्थित कार्यालय पर आज दिन शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री सुधांशु शेखर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020-21वीं सदी के युवाओं के समग्र विकास का व्यावहारिक खाका है। इस शिक्षा नीति में विद्यार्थी के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास, व्यवसायिक चेतना, मानसिकता स्वास्थ्य, वैज्ञानिक एवं गहन सोच प्राइमरी तथा स्थानीय या मातृभाषा में शिक्षा संगीत कला खेल विज्ञान कॉमर्स आदि विधाओ/विषयो को रूचि के अनुसार पढ़ने का अवसर प्राप्त होना महत्वपूर्ण है। आधुनिकता के समन्वय से वैज्ञानिक सोच युक्त ज्ञान आधारित समाज के निर्माण को यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति मूर्त रूप देगी। शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता है। जल्द ही नीति धरातल पर आए, जिससे इसका लाभ शैक्षिक समुदाय को मिले उसके लिए सभी शिक्षाविदों जन समुदाय केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आपस में मिलकर प्रभावी प्रयास किया जाये। इस दौरान जिला प्रमुख डॉ. इंदीवररत्न पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा शिक्षा क्षेत्र में जिस समग्रता तथा विशिष्टता की आवश्यकता थी उस ओर राष्ट्र ने कदम बढ़ा दिए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम शिक्षा मंत्रालय करने की सिफारिश निश्चित ही हमारे ज्ञान आधारित समाज निर्माण के संकल्प को पूर्ण करने की इच्छाशक्ति को दिखाता है। अब केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के उपरांत शिक्षा क्षेत्र के सभी हित धारकों को सजगता से इसके क्रियान्वयन हेतु अपनी भूमिका के निर्माण हेतु तैयार रहना होगा। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों के बेहतर समन्वय से ही देश शिक्षा क्षेत्र के नए लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। हम आशा करते हैं कि केंद्र तथा राज्य सरकारे बेहतर समन्वय स्थापित कर भारत के करोड़ों छात्रों के साथ न्याय करेगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री अमित देव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम साहू, नगर मंत्री अभिनव उपाध्याय, नगर सहमंत्री चंद्रप्रकाश वर्मा, प्रेम सिंह, पंचानन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।