लंबी बीमारी के बाद राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन

सिंगापुर के हॉस्पिटल में पिछले 6 महीने से चल रहा था इलाज

प्रखर डेस्क। भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह का लंबी बीमारी के बाद आज शाम निधन हो गया। बता दें कि अमर सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसका इलाज हॉस्पिटल में काफी दिनों से चल रहा था। लेकिन बीच में कई बार उनकी मौत की अफवाह खबर भी आई थी, जिसके लिए वह खुद वीडियो जारी कर अपने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों को बताया कि मैं जिंदा हूं, मौत की खबरें अफवाह में है। लेकिन आज शनिवार शाम को खबर आई कि अमर सिंह लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को छोड़ गए हैं। बता दें कि भारतीय राजनीति में एक बड़े नाम के रूप में अमर सिंह का जाना जाता है। अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने मोदी सरकार की काफी तारीफ की और मोदी को उन्होंने कई मुद्दों पर बेहतर बताया। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अमर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। लेकिन उन्हेंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं, लेकिन मोदी के कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट हूं। बता दें कि अमर सिंह का जन्म 27 जनवरी 1956 को हुआ था। एक सफल उद्योगपति के रूप में साथ ही एक सफल नेता भी साबित हुए। वह समाजवादी पार्टी से काफी दिनों तक जुड़े रहे सन 2010 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। अमर सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे। अमर सिंह का सिंगापुर के हॉस्पिटल में पिछले 6 महीने से इलाज चल रहा था। इस बीच वे मौत व जिंदगी से लड़ रहे थे, लेकिन अंत में मौत जीत ही गई।