प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौराहा के पास गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर शनिवार को दिन में करीब दो बजे वाराणसी की तरफ से गाजीपुर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार डम्फर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डम्फर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग पुलिस को सूचना देने के बाद फंसे चालक को निकालने में जुट गए। कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटा बाद फंसे मिर्जापुर जिले के चालक अदालत यादव को बाहर निकाला गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी चालक के परिजनों को देने के साथ ही उसे उपचार के अस्पताल भेजवाया।