प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। कासिमाबाद विद्युत उपकेंद्र से संबंधित अन्य फीडर की विद्युत आपूर्ति खम्भा एवं तार टूटने से तीन दिनों से ठप थी। इससे आक्रोशित दर्जनों उपभोक्ता शनिवार की सुबह विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए और हो-हल्ला करते हुए जो फीडर चल रहा था, उसकी आपूर्ति को भी बंद कराते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। उपभोक्ताओं का कहना था कि खम्भा-तार टूटने से तीन दिनों से बत्ती गुल है। इससे भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में खेती का काम प्रभावित हो रहा है। बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी फाल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दौड़ाए गए तार पूरी तरह से जर्जर हो गए है, जो आए दिन टूटकर गिरते रहते है। इससे घंटों लोगों को बिजली आपूर्ति से वंचित होना पड़ रहा है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। आपूर्ति बंद होने की जानकारी होते ही एसडीओ संजीव कुमार भास्कर मौके पर पहुंचे। लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि जल्द से जल्द फाल्ट को ठीक करा दिया जाएगा। उन्होंने 60 दिन के अंदर पूरे फीडर की लाइन का तार बदलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुए और साढ़े तीन घंटा बाद अन्य फीडरों की आपूर्ति चालू हुई।
प्रदर्शन करने वालों में हरेराम यादव, विनोद यादव, अनिल यादव, बृजेश, कमलेश, सनी सिंह, संतोष सिंह, अभिजीत सिंह, जगदीश सिंह आदि उपभोक्ता शामिल थे।