प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के रंघुवश चौराहा के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे सिविल ड्रेस में सादात थाना के दो पुलिस कर्मी आयूष और सतीश कुमार चोरी के मामले के छानबीन के सिलसिले में खड़े थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई। पास आने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और तीन सवारी जाने पर टोका। इस पर युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गए। सादे वेश में सिपाहियों ने अपने को थाना का सिपाही बताते हुए जाने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस को अपशब्द कहते हुए डोरा गांव की तरफ युवक जाने लगे। पीछे से जा रहे पुलिस कर्मियों पर गांव स्थित काली मंदिर के पास अंधेरा और सुनसान में युवक हमला करते हुए उन्हें मारने-पीटने लगे। इसके बाद मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अगम दास ने बताया कि पुलिस कर्मियों से मारपीट करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पर हमला करने वालों में एक युवक आर्मी का भगोड़ा सिपाही है।