ग़ाज़ीपुर- सड़क दुर्घटना में घायल पशुओं की दुर्दशा देख भड़के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

प्रखर ब्यूरो बिरनो गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के बरही बाजार में रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल पशु के इलाज और सड़क पर सैकड़ो की संख्या में बैठे गोवंश पशुओं की व्यवस्था के लिए रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एनएच-29 पर बॉस-बल्ली रखकर जाम कर दिया। इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने एक ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया। जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक घण्टे बाद 10 बजे पहुचीं मरदह पुलिस ने लोगों को खदेड़कर जाम हटवाया और पशु विभाग के स्वास्थ टीम को बुलाकर घायल पशुओं का इलाज कराया तब जाकर एक घण्टे बाद आवागमन बहाल हो सका।
ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ो की संख्या में गोवंश पशु एनएच-29, पर बरही बाजार में बैठे रहते है। कई बार पशु विभाग से लेकर उच्चाधिकारियों से पशुओं को गोआश्रय भेजने की शिकायत किया गया, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नही हुई। शनिवार की रात सड़क पर बैठे दो पशुओं को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे दोनों पशुओं के पैर बुरी तरह से कुचल गए। ग्रामीणों ने सुबह पशुओं की दुर्दशा देखी तो आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। थानाध्यक्ष शरदचंद त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा प्रतिबन्ध के दौरान सड़क जाम करना गलत है। जाम करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्यवाह की जाएगी।