प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के हमीद सेतु से रविवार के दिन एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोग गंगा में इधर-उधर नजर दौड़ाते हुए युवक को तलाशालने लगे। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक के कूदते ही गंगा में मछली मार रहे मछुआरों की नजर उस पर पड़ी। वह नाव रफ्तार बढ़ाते हुए युवक की तरफ बढ़े, लेकिन तब तक वह गंगा में समा गया। खोजबीन करते हुए मछुआरों ने शव को बरामद कर बाहर निकाला। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।