प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधिक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत टॉप टेन के अपराधी मुचुनु नट पुत्र कुब्बड़ नट ग्राम निवासी ऐमावंशी नट टोला जिसका उम्र लगभग 26 वर्ष है को गिरफ्तार किया गया है। मुचुनु को 3 अगस्त 2020 की सुबह 9 बज कर 30 मिनट पर चौजा पुल के पास से अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिस्र मय हमराह हे.का. अवधेश सिंह, का. अजीत कुमार सरोज द्वारा गिरफ्तार कर मुख्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि अपराधी पर मुकदमा सं. 103/2020 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज क्रिया कलाप अधिनियम, मुकदमा सं013/2019 धारा 295, A भादवी व 3/5A/8 गोबध निवारण अधिनियम अपराधी पर पहले से ही मुकदमा दर्ज था और जिसको पुलिस लंबे समय से ढूंढ रही थी। यह काफी समय से पुलिस को चकमा दे के फरार हो जाता था और यह एक शातिर किसम का अपराधी है।