प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। आस्था एवं श्रध्दा के केंद्र अयोध्या मे कल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि पूजन कर राममंदिर निर्माण की आधारशिला रखने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह है।
आज दिन मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे यह बात विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे 500 वर्षों बाद राममंदिर के निर्माण का सपना पुर्ण होने जा रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा किया की सामाजिक दूरी को ध्यान मे रखते हुए बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक एवं सारगर्भित अवसर पर उत्साह के साथ अपने अपने घरों तथा मंदिरों पर दीपप्रज्वल्लित कर भजन किर्तन करेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, रामनरेश कुशवाहा, जितेन्द्र नाथ पांडेय, अच्छे लाल गुप्ता, माया सिंह, रासबिहारी राय, सुनिल कुमार गुप्ता, मनोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, राकेश यादव, नितीश उपाध्याय, पारस बिंद, सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।