प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने मंगलवार को नगर के पंजाब नैशनल बैंक सहित अन्य बैंकों की पड़ताल की। पंजाब नैशनल बैंक में ग्राहकों की लाइन लगी थी, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर नहीं आए। इस पर कोतवाल ने उन्हें फटकार लगाते हुए दूरी बनाने को कहा। इसके साथ ही बैंक के अंदर मौजूद भीड़ को बाहर निकलने का आदेश देते हुए कहा कि अंदर भीड़ न लगाए और बारी-बारी से बैंक में प्रवेश करें। इस दौरान कोतवाल ने बैंक के पास मौजूद कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही उनकी तलाशी ली। एटीएम पर लाइन में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दूरी बनाने को कहा। जो लोग बिना मास्क के नजर आए, उन्हें फटकार लगाई। लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जो भी बिना मास्क के नजर आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस की इस कार्रवाई से नियम का पालन न करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। इस मौके पर विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी वंशबहादुर सिंह के साथ ही पुलिस कर्मी मौजूद रहे।