प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सोमवार की देर शाम जंगीपुर थाना क्षेत्र के बद्दू सराय के पास भायजुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री की कार पर बदमाशों ने पथराव किया। यह संयोग रहा कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। भाजपा नेता की तहरीर पर नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
दिए गए तहरीर में भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह ने आरोप लगाया कि वह अपनी कार से परिवार के साथ अपने ससुराल अरखपुर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान देर शाम करीब साढ़े सात बजे जंगीपुर थाना क्षेत्र के बद्दू सराय गांव के पास करीब आधा दर्जन लोगों ने कार पर पथराव शुरु कर दिया, जिससे आगे का शीशा टूट गया। जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती वाहन को रुकवाने लगे। मैं किसी तरह से जान बचाकर परिवार सहित वहां से भागा। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विरेंद्र यादव और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।