ग़ाज़ीपुर- एनएच-29 जाम करने के आरोप में सात नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रखर ब्यूरो मरदह/गाजीपुर। मरदह पुलिस ने रविवार को बरही बाजार में 1 घण्टे तक गोबंश पशु के इलाज के लिए एनएच-29 जाम करने के आरोप में सात नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सड़क जाम करने वाले लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
थानाध्यक्ष शरदचंद त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को बरही बाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पशु घायल हो गया था, जिसको लेकर बरही बाजार में लोगों ने 1 घण्टे तक हाइवे जाम कर दिया था। पुलिस ने वहां पहुँचकर घायल गोबंश पशु का इलाज कराया और जाम समाप्त कराया। हाइवे अवरुद्ध होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। उच्चाधिकारियों के आदेश पर राजकुमार मौर्य, अजय कुमार, लालजी यादव, राजबली राम, वीरेंद्र राम, बलवंत यादव, दुर्गविजय कुमार सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हाइवे जाम करने, नाजायज भीड़ इकठ्ठा करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और किसी भी आरोपी को बक्सा नही जाएगा।