जिले में आज कुल प्राप्त 2347 रिपोर्ट में से 218 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, तीन की गई जान
पूर्वाहन तक 85 तथा सायं तक 133 सहित कुल 218 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1515
कुल 3543 कोरोना मरीजों में से अब तक होम आइसोलेशन में रह रहे 653 तथा अस्पतालों में इलाज कराकर 1303 सहित कुल 1956 मरीज हुए स्वस्थ
प्रखर वाराणसी। आज जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 985 रिपोर्ट में से 85 तथा सायं तक प्राप्त 1362 रिपोर्ट में से 133 सहित कुल प्राप्त 2347 रिपोर्ट में से 218 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि पांडे हवेली सोनारपुरा निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, 62 वर्षीय व्यक्ति की सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू तथा गड़वासी टोला चौक निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में सहित तीन मरीजों का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 88 तथा चिकित्सालय में इलाज करा रहे 33 सहित कुल 121 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3543 हो गया है। जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 653 तथा अस्पतालों में इलाज कराकर 1303 सहित कुल 1956 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1515 है। जबकि 72 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज संक्रमित पाए गए मरीज गढ़वासी टोला चौक, फुलवरिया, त्रिलोचन बाजार मछोदरी आदमपुर, खोजवा महमूरगंज, राजासर मोती चंद मार्ग महमूरगंज अजमतगढ़ पैलेस छित्तूपुर, यूपीएससी लल्लापुरा सिगरा, पिण्डरा थाना फूलपुर पीएचसी पिंडरा, यूपीएससी माधोपुर लल्लापुरा, गोपपुर सीएससी चिरईगांव, यूपीएससी मंडुवाडीह रतनपुर, हरमौज जंसा, धरवीर नगर कॉलोनी सुसुवाही, नगवा, विनायक रेजिडेंसी नगवा लंका, पीएससी भूलनपुर रोहनिया, आनंदमई नगवा लंका, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, सुश्रुत हॉस्पिटल बीएचयू, चुनार रोड, हैदराबाद गेट नरीपुर सुसुवाही, कंचनपुर चितईपुर, लहुराबीर, बजरडीहा, सुसुवाही, सामनेघाट लंका, बड़ी गैबी सिद्धि विनायक अपार्टमेंट, अमरावती कॉलोनी सुंदरपुर, पीएससी मंडुवाडीह न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, अनुपम नगर कॉलोनी टाउनहॉल पहड़िया थाना सारनाथ, सब्जी मंडी कमच्छा सिद्धिविनायक रोड यूपीएससी अशफाक नगर, श्री कृष्णा निवास ब्लॉक ए भगवती नगर, कबीर नगर, दुर्गाकुंड, सेनपुरा चेतगंज, सरायनंदन सुंदरपुर, पीएससी सेवापुरी, शुकुलपुरा, पार्वती पुरी कॉलोनी लक्शा, मानिक नगर कॉलोनी लहरतारा, शाहाबाद जगतपुर पीएससी गंगापुर थाना रोहनिया, जैन लाज गली नरिया बीएचयू, कोलहुआ विनायक छित्तूपुर महमूरगंज, संत रघुवर नगर कॉलोनी सिगरा, 87 शिवाजी नगर कॉलोनी महमूरगंज, यूपीएससी माधोपुर सिगरा, पीएचसी सेवापुरी, शिवपुरवा छित्तूपुर महमूरगंज, शास्त्री नगर सिगरा, सूर्या मेनशन रविंद्रपुरी, कोटवा सरायमोहना, कोहासी डिहवा थाना चोलापुर, चदूआ छित्तूपुर, मां लक्ष्मी नगर कॉलोनी कंचनपुर डीएलडब्लू, गोराई सेवापुरी, सनराइज अपार्टमेंट नदेसर रोड, जंगमबाड़ी दशाश्वमेध, टोडरपुर रोहनिया सीएससी आराजीलाइन, चंद्रा निकेतन सिकरौल, शिवपुर कोट, नरहरपुरा लोहटिया, खुटना चौबेपुर, कुंज विहार कॉलोनी सनबीम वरूणा-सेंट्रल जेल रोड, थाना शिवपुर, कोतवाली, ज्ञानवापी, सुंदरपुर, खोजवा बाजार, लंका बीएचयू, नदेसर, सोनिया, महमूरगंज, पिपलानी कटरा कबीरचौरा, सगहट, संत नगर गुरूबाग, बड़ी पियरी, शास्त्री धाम कॉलोनी इंद्रपुर शिवपुर, अस्ताफ नगर लक्सा, पांडेपुर, लालपुर, चौक, शिवपुर, कैंट, भुल्लनपुर, सारनाथ, महेशपुर, लश्कर सेंट्रल जेल रोड, मीरापुर, भदैनी भेलूपुर, यूपीएससी अशफाक नगर, रोहनिया, भगवा नाला हुकूलगंज, सिगरा, जुडीया महमूरगंज, बड़ागांव, माधोपुर सिगरा, महमूरगंज रोड, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी अर्दली बाजार, लहरतारा, चंद्रिका नगर कॉलोनी काशीविद्यापीठ मार्ग, मिर्जामुराद, विवेकपुरम कॉलोनी, शिवपुर, पंचकोशी सारनाथ, श्रीनगर कॉलोनी लक्सा अशफाक नगर, पंचकोशी रोड भोजूबीर यूपीएससी सिकरौल, इंद्रपुर कोठी यूपीएससी सिकरौल, नई पोखरी, यूपीएससी लल्लापुरा, पार्वती पूरी कॉलोनी अशफाक नगर, भगवानपुर तथा कुंदन नगर कॉलोनी शिवपुर से हैं। अभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।