प्रखर गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के मरदह ब्लॉक मीडिया प्रभारी शशांक सिंह ने पावन अयोध्या नगरी में हो रहे श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन के दिवस पर अपने घर पर ही दीप प्रज्वलित कर के ही भूमिपूजन के दिवस को दीपावली की तरह मनाया शशांक सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ने कम से कम इस पावन कार्य दिवस पर भूमिपूजन 5 अगस्त को पाँच दीपक जलाने के लिए सभी से अनुरोध किया था । 5 अगस्त को मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमिपूजन कर नींव रखी । शशांक सिंह ने कहा कि आज वो शुभ दिवस है जो कई वर्षों के बाद आया है इस दिन को तो पूर्ण रूप से दिवाली की भाँति ही मनाया जाना चाहिए । मानिए जैसे आज श्री रामचन्द्र जी पुनः अयोध्या वापस लौट रहे हैं कई वर्षों के बाद बड़े संघर्ष और मा0 प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी , और मा0 योगी आदित्यनाथ जी के साथ अन्य समर्थकों के प्रयास से यह कार्य सम्भव हो पाया है । प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि ऐसे ही आशीर्वाद सभी भक्तों पर बनाये रहें ताकि जल्द से जल्द मंदिर निर्माण भी हो सके ।
सुनु कपीस अंगद लंकेसा।
पावन पुरी रुचिर यह देसा।।
जद्यपि सब बैकुंठ बखाना।
बेद पुरान बिदित जगु जाना।।
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ।
यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ।।
जन्मभूमि मम पुरी सुहावनि।
उत्तर दिसि बह सरजू पावनि।