गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, गुरुवार को 189 केस

प्रखर गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के अब गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कोरोना संक्रमण का मामला गोरखपुर सीएमओ कार्यालय तक पहुंच गया है। और आज गुरुवार को गोरखपुर जिले में कुल 189 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर सीएमओ का नाम भी शामिल है। आपको बताते चले कि यूपी का यह पहला जिला है, जहां सीएमओ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही साथ जिले में बुधवार को 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे तो वही इन मरीजों में दो एडिशनल सीएमओ समेत बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तीन कर्मी भी शामिल थे। ‍वहीं एसीएमओ के पॉजिटिव मिलने के बाद सीएमओ ने भी अपना खुद की कोरोना जांच कराई थी जिसमे आज पॉजिटिव पाए गए ।