राजातालाब तहसील 48 घंटे के लिए हुआ बंद
प्रखर रोहनिया वाराणसी। राजातालाब तहसील में तहसीलदार साहब की कोर्ट में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर भदोही निवासी 32 वर्षीय को करोना पॉजीटिव होने के कारण बीएचयू में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की शाम को मौत हो गयी।मृतक संविदा कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर का लगभग 10 दिन पहले पटल बदल दिया गया था।जिसके वजह से राजातालाब तहसील 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। राजातालाब तहसील सोमवार को खुलेगा। जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी राजातालाब प्रमोद कुमार पांडेय व तहसीलदार रविशंकर यादव ने दी।