प्रखर ब्यूरो बिरनो/गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को छुट्टा आवारा गोबंश पशुओं की समस्या को लेकर मरदह ब्लाक मुख्यालय पहुचंकर प्रभारी बीडीओ अनिल कुमार कुशवाहा को एक पत्रक सौंपा। प्रत्रक के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी की एक सप्ताह के भीतर यदि सड़क पर घूम रहे पशुओं के लिए व्यवस्था नही किया गया तो संगठन के लोग कार्यालय का तालाबंद कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।
इस दौरान राजकुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बरही, मरदह, महाहर धाम, तेजपुरा, करदह कैथवली, हैदरगंज, देवापुर, महेगवां गांव व सड़क पर सैकड़ों की संख्या में छुट्टा आवारा गोबंश पशु घूम रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों की फसल आये दिन चौपट हो रही है। किसान अपनी फसल की चौकीदारी दिन एवं रात में जाग कर रखवाली कर रहे हैं। उसके बाद भी इन पशुओं के वजह से फसल बर्बाद हो रही है, फसल के साथ ही साथ आये दिन सड़क पर चलने वाले इनके वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। प्रायः लोगों का हाथ पैर टूट रहा है तो कभी कभी गंभीर चोट लगने से व्यक्ति महीनों अस्पताल में इलाज करा रहा है। इसके वजह से प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर लोगों को राह चलना मजबूरी बन गया है। छुट्टा आवारा पशुओं की जिम्मेदारी शासन द्वारा ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया है कि इन पशुओं को अपने माध्यम से गौ आश्रय केंद्र भेजे। अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा अपने संगठन के माध्यम से आन्दोलन करने को बाध्य होगी। पत्रक देने वालों में राजकुमार सिंह, आर्यन सिंह, शेषनाथ सिंह, शशांक सिहं, तेज बहादुर सिंह, ओमकार सिंह, सकलदीप राजभर, अनुज सिंह, अंकुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। इस सबंध में सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।