प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर देवकली, सादात ब्लाक के पियरी, खोजनपुर, कानर, खजुरा, बऊरवा, परसनी, हीरानंदपुर आदि गांवो में संदेश पत्र का वितरण पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व युवा नेता राजेश कुशवाहा द्वारा किया गया। इस मौके पर जन जागरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध किसान, नौजवान, श्रमिक आदि से मिलकर समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र में सत्तारुण भाजपा सरकार का संविधान में कोई विश्वास नहीं है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। चोरी, हत्या, डकैती, लूट व बलात्कार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। समाजवादी सरकार में 108, 102 बीमारों के इलाज के लिए विधायक निधि से 2500000 रुपए की सहायता देने का प्रावधान किया गया था, जिसको भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया है। समाजवादी सरकार ने समाज के कमजोर परिवार की 5500000 महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए 6000 रुपए प्रति वर्ष समाजवादी पेंशन योजना लागू की थी। 1800000 छात्र-छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप, कन्या विद्याधन, समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी तमाम योजनाएं समाजवादी सरकार में लागू की गई। समाजवादी सरकार के समय ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे और योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। सपा सरकार ने किसानों की 50,000 रुपए तक की कर्ज माफी के साथ मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी थी। भाजपा की केंद्र सरकार ने देश को आर्थिक अराजकता, मंदी, अपराध और लोकतंत्र दिशा में ढकेल दिया है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी के सदस्य देवनाथ कुशवाहा, इंद्रदेव कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, सोनू विश्वकर्मा, संतोष कुशवाहा, राजेंद्र यादव, विष्णु दयाल, राकेश कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, परमा कुशवाहा आदि मौजूद थे।