प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज सहित 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रथम पाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दिन में 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 6700 परीक्षार्थी सम्मिलत होंगे। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जनपद को तीन जोन में विभक्त किया गया है और इसमें 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परीक्षा से एक दिन पूर्व शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर इसकी तैयारी होती रही। लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर की कालेज की शिक्षिकाएं डेस्क बोर्ड़ पर अनुक्रमांक चस्पा करने में लगी रही। प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।