प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार गाय को बचाने में सड़क किनारे 15 फीट नीचे गड्ढा में पलट गई। कार में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पूछताछ किया तो पता चला कि कार सवार वाराणसी से बलिया अपने गांव लौट रहे थे। लोग घायलों को निजी चिकित्सक के पास ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सोनू और गुड्डू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी सिधौना योगेंद्र सिंह ने बताया कार पलटने की सूचना सैदपुर से प्राप्त हुई थी। मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि कार पलटी हुई थी। पता चला कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी ले जाया गया है। वाहन स्वामी की तरफ से घटना के संबंध में सूचना नहीं मिली है।