प्रखर ब्यूरो भीमापार/ग़ाज़ीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भीमापार में स्थित गांगी नदी में दो दिन पहले घर से निकले किशोर का शव रविवार की सुबह उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी नरेश राम का पुत्र मनीष कुमार (17) रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी भीमापार गांव में स्थित गांगी नदी में नहाने के लिए गया था। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। उसकी नदी के साथ ही इधर-उधर खोज-बीन की, लेकिन पता नहीं चला। इस पर लोगों ने सोचा कि शायद कही गया होगा और जब-तब घर लौट आएगा। लेकिन दूसरे दिन शनिवार को भी वह घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह भीमापार के कुछ लोग नदी की तरफ गए तो किनारे झाड़ी में फंसा एक शव देखा। यह खबर कुछ ही देर में चारों तरफ फैल गई और मौके पर दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। जानकारी होने पर परिवार के लोग भी पहुंचे। शव पर नजर पड़ते ही दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंचे भीमापार चौकी प्रभारी विजयकांत द्विवेदी ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। मृतक मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। इस संबंध में कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि लिखा-पढ़ी के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।