प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव में शिवाला पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरि जी सिंह एवं किसान नेता भानु प्रताप सिंह के संयुक्त प्रयास से प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेतृत्व में कोरोना जांच कैम्प का आयोजन किया गया।
जांच कैम्प में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम निधि राय, खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सचिव संगीता कुशवाहा द्वारा गांव के करीब 60 लोगो को पंजीकरण कराया गया। जिले से आई कोरोना जांच यूनिट ने सभी का एंटीजन टेस्ट किया, जिसमें लगभग सभी लोगो का रिपोर्ट नेगिटिव आया। किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार कैम्प का आयोजन कर लोगो की निःशुल्क कोरोना जांच की जा रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरि जी सिंह ने कहाकि लोगो को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। नियमित तौर पर मास्क का प्रयोग और साबुन से हाँथ धोना चाहिए।
इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा डॉ. रवि रंजन, केदार नाथ सिंह, राम प्रताप सिंह, अमित सिंह, संतोष सिंह, गणेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।