ग़ाज़ीपुर- रविवार को पुल से पानी में गिरे युवक का शव सोमवार को हुआ बरामद

– शव नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया सडक जाम
– मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी., कोतवाल मुहम्मदाबाद समेत अन्य थानाध्यक्ष

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठ्ठुडीह बाजार के पास सोमवार की सुबह दस बजे ग्रामीणों ने चितबड़ागांव- मुहम्मदाबाद सडक को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन ग्रामीणों का आरोप था की रविवार के दिन लठ्ठुडीह गावं मे अपनी बहन के यहाँ आये बलिया जनपद के नरहीं का युवक गोबिंद राम उम्र 16 बर्ष लट्ठूडीह स्थित पुल से मंगइ नदी मे गिर गया था, जिसकी पुलिस खोज नहीं कर रही है और लापरवाही बरत रही है। जिसके विरोध मे चक्काजाम किये है। आक्रोशित ग्रामीण मौके पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद और क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को बुलाने पर अड़े थे। सुचना मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम, मुहम्दाबाद कोतवाल अषेश नाथ सिंह और भांवरकोल इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर गोताखोर को बुलाया, तब जाकर जाम डेढ घन्टे बाद दिन के साढे ग्यारह बजे समाप्त हुआ। गोताखोरो ने नाव के सहारे युवक की खोज शुरू की परिणाम स्वरूप नदी के पानी मे एक झुरमुट से शव को निकाला गया। शव मिलते ही उसके गाव से आये परिजन शव से लिपट कर रोने लगे। मृतक गोबिंद अपने गावं से रक्षाबंधन के दिन का ही अपनी बहन रबीन से राखी बंधवाने आया था, तभी से यही लट्ठूडीह रह रहा था। वह अपने बहन के घर से घुमने के लिये दोपहर बाद निकला और मगंई नदी के रेलिंग पर अपना शर्ट और चप्पल उतार कर बैठ गया। उसे गिरते हुये जब चरवाहों ने देखा तो शोर मचाते हुये मौके पर गये। तब तक वह पानी मे डुब चुका था। पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुची और पता लगाने की कोशिश भी की लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से पुलिस हार कर रविवार को लौट गयी थी।