ग़ाज़ीपुर- एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील को किया गया हॉट स्पॉट घोषित

प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। स्थानीय तहसील में एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे तहसील को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। हॉट स्पॉट घोषित होने के बाद भी इसकी सूचना कर्मचारियों को नही दी गई। ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय में एक कानूनगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले को गंभीर देखते हुए एसडीएम सेवराई द्वारा तहसील मुख्यालय को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए अगले बुधवार तक बंद कर दिया गया है। तहसील को हॉट स्पॉट घोषित होने की सूचना यहा कार्यरत कर्मचारियों को नही दी गई। जिसके कारण सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुचे कर्मचारी तहसील गेट पर ताला लगा देख हैरान रह गए। जब उन्होंने अधिकारियो को फोन किया तो पता चला कि तहसील को हॉट स्पॉट घोसित कर बंद कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम सेवराई विक्रम सिंह ने बताया कि एक कानूनगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील परिसर को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए अगले बुधवार तक बंद कर दिया गया है। गुरुवार से सारे काम पूर्व की भांति संचालित होंगे।