प्रखर डेस्क। हौसला बुलंद बदमाशों ने बागपत जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। बता दें कि मॉर्निंग वॉक पर निकले बागपत के पूर्व जिला अध्यक्ष को बदमाशों ने सीने में 4 गोलियां मारी हैं, जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गई। लेकिन बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। बता दें कि बागपत जिले के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कि सुबह टहलते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताते चले किखोखर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे सीने में 4 गोलियां।