प्रखर वाराणसी । कोरोना महामारी दिनों दिन अपने पांव पसार दी जा रही है। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है, भारत में भी आंकड़ा प्रतिदिन हजारों की संख्या में आ रहा है। साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर वाराणसी में 7 प्राइवेट हॉस्पिटलों को मुफ्त जांच करने का आदेश दिया गया है और सरकार द्वारा उन्हें मुफ्त किट उपलब्ध कराई जाएगी। रैपिड टेस्ट एंटीजन किट से इंडोर मरीजों के निःशुल्क कोरोना जांच की सुविधा आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, जीवी मेडिटेक-सूर्य हॉस्पिटल महमूरगंज, शुभम हॉस्पिटल मकबूल आलमरोड व ककरमत्ता, न्यूरो सिटी हॉस्पिटल अशोक नगर पाण्डेयपुर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुरी के हॉस्पिटल हैं।