मृत एसीएमओ का शव मृत रिटायर पीपीएस अधिकारी के परिजनों को बीएचयू प्रशासन ने सौंपा
मृत रिटायर पीसीसी अधिकारी के पुत्र ने लगाया गंभीर आरोप कहां करूंगा मुकदमा
मृत एसीएमओ का शव रिटायर पीपीएस अधिकारी के परिजनों को, रिटायर पीपीएस अधिकारी का शव मृत एसीएमओ के परिजनों को
मृत एसीएमओ के परिजन पुनः एसीएमओ के शव को हरिश्चंद्र घाट पर जलाएं
प्रखर वाराणसी। कोरोना महामारी पूरी दुनिया में अपने पांव पसार चुकी है। वहीं वाराणसी में बुधवार की सुबह वाराणसी के एसीएमओ की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू प्रशासन ने मृत एसीएमओ के शव को रिटायर पीपीएस अधिकारी को परिजनों को सौंपा। वहीं रिटायर पीपीएस अधिकारी के शव को मृत एसीएमओ वाराणसी के परिजनों को सौंप दिया। वही बिना देखे, मृत एसीएमओ केे परिजन वाराणसी के परिजन हरिश्चंद्र घाट पर रिटायर पीपीएस अधिकारी के शव को ले जाकर जला दिये। प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों के अनुसार जब हम बीएचयू वापस पहुंचे तो पता चला कि उन्हें दिया गया शव एडिशनल सीएमओ का था, जिनकी देर रात कोरोना से मौत हुई थी। परिजनों ने बताया कि हमने फिर रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी का शव ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वो किसी और को दे दिया गया और उसे लोग लेकर हरिश्चंद्र घाट भी जा चुके हैं। वहां पहुँचने पर वो लोग शव का दाह संस्कार कर चुके थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमने तो चेहरा भी नहीं देखा पता नहीं वो हमारे पिता जी की लाश भी थी की या नहीं। फिलहाल इस लापरवाही के बाद अभी तक किसी भी प्रकार का प्रशासनिक बयान इस मामले पर नहीं आया और ना ही बीएचयू प्रशासन ने इसपर सफाई दी है। अब इस पूरे मामले पर मृतक रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी के पुत्र फूड विजिलेंस सेल डिपार्टमेंट में तैनात अनुपम श्रीवास्तव और उनके परिजन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बता दें कि अनुपम श्रीवास्तव वाराणसी में पूर्व में कई थानों पर चौकियों पर तैनात रह चुके हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस कोरोना महामारी में इस तरह की बड़ी लापरवाही ऐसे लोगों के साथ हो रही है तो बाकी लोगों के साथ क्या होता होगा ? पता नहीं कौन किसका शव ले जाकर जला दे रहा है। इसका भी पता नहीं हो सकता है।