सावधान! फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ओलेक्स व क्विकर से पार्ट टाइम काम के नाम पर बड़ी ठगी का खेल

नहीं बनती हैं बात तो लीगल नोटिस कोर्ट का देने के नाम पर भी डरा कर होती है ठगी

प्रखर डेस्क। ऑनलाइन व इंटरनेट का जमाना जिस तरह बढ़ता जा रहा है। इसी का फायदा उठाक्त ऑनलाइन ठगी करने वाले विभिन्न प्रकार के लोक लुभावने वादे करके भोलेभाले लोगो को ठगते नजर आ रहे हैं। आए दिन किसी न किसी प्रकार क का साइबर क्राइम प्रकाश में आ ही जाता है। आजकल नए प्रकार से ठगी का नया खेल शुरू किया गया है। बता दें कि ओएलएक्स क्विकर फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि माध्यमों से विज्ञापन चलाकर लोगों को पार्ट टाइम वर्क करने का झांसा देकर ठगी का नया खेल शुरू किया जाता है। बता दें कि पार्ट टाइम वर्क के नाम पर आप उनसे संपर्क करते हैं, तो तुरंत उनका मैसेज आता है कि हमें अपनी डिटेल में आधार व ईमेल आईडी भेजिए और आपको पार्ट टाइम वर्क के लिए फॉर्म भरने का काम दिया जाएगा। इसके बाद वो कहते हैं कि आपसे कोई फ़ीस यानी पैसा नहीं लिया जाएगा। इसके एवज में आप काम करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। साथ ही लोग पैसा ना देकर काम करने के झांसे में आ जाते हैं। लेकिन काम करने के बाद उनका नया खेल शुरू होता है। नए खेल में काम का टास्क इतना बड़ा कर देते हैं कि वह जल्दी पूरा नहीं हो पाता। जिससे काम करने वाला अंत में कहता है कि मुझसे यह काम नहीं हो पाएगा, तो यह लोग कहते हैं कि काम को आगे बढ़ा लीजिए और इसकी एवज में प्रतिदिन सैकड़ो रुपयों का डिमांड करते हैं और खाते में डालने की बात करते हैं। साथ ही कहते है कि आपको एग्रिमेंट भेज गया था, लीगल कार्यवाही का। अब अगर आप पैसे डाल देते हैं, तो यह ठगी का सिलसिला आगे बढ़ जाता है। अगर नहीं डालते हैं। तो काम नहीं पूरा करने की बात करके आपको लीगल नोटिस भेजने के नाम पर फोन करते हैं या व्हाट्सएप करते हैं या फिर मोबाइल पर मैसेज भेज कर आप को लीगल कोर्ट की नोटिस भेजने की बात भी करते हैं। कोर्ट की नोटिस के नाम पर आपको डरा कर लीगल कार्रवाई की बात करते हैं। जिसे कुछ लोग इनके झांसे में आकर डर जाते हैं और पैसे भी दे देते है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बार-बार आपको मैसेज करके लीगल नोटिस की बात करते रहते हैं। और फोन पर कहते हैं कि मैं कंपनी का लीगल वकील हूं। काम न पूरा करने के एवज में आपके ऊपर लीगल कार्रवाई की जाएगी, आपका केस दर्ज कर लिया गया है। मैसेज में कहा जाता है कि नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें, अगर आप संपर्क करते हैं तो आपसे फिर वही पैसे की डिमांड कर मामले को रफा-दफा करने की बात करते हैं या फिर एक दूसरे मैसेज के माध्यम से लीगल नोटिस भेजने की बात करते हैं। इसके अलावा इनकी कंपनी के साइट पर ना एड्रेस का डिटेल है ना ही किसी कंपनी केे अधिकारी का नाम और नंबर। इसको देखते हुए सभी आम जनमानस को प्रखर पूर्वांचल अवगत व आगाह करता है कि ऐसे लोक लुभावने लोहा से दूर रहें और अपने पैसे को बचाएं।