प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोड़ के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुत्री और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के तरांव गांव निवासी शशिकांत राम(35) की पुत्री अंकिता की सोमवार की रात में तबियत खराब हो गई। शशिकांत अपने चाचा रामलाल राम(50) के साथ पुत्री को बाइक से लेकर पियरी से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान करीब दस बजे देवकली ब्लाक मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर में मार दिया। इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही परिवार वालों को दी। कुछ ही देर में परिवार के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सैदपुर अस्पताल लाते समय रास्ते में ही शशिकांत की मौत हो गई, जबकि चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए चाचा रामलाल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शशिकांत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद परिवार के सामने जीवन निर्वहन के लिए विकट संकट खड़ा हो गया है।