ग़ाज़ीपुर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति(डी.सी.सी.) एंव जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.आर.सी) की बैठक हुई सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिलाधिकारी ओेम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति(डी.सी.सी.) एंव जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.आर.सी) की बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक मे जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एंव अटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ऋण जमा अनुपात प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डी.आई.सी, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, के.वी.आई.सी. (वाराणसी), मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, स्पेशल कम्पोनेंट योजना, राष्ट्रीय शहरी एंव ग्रामीण आजीविका मिशन, जे.एल.जी. की समीक्षा, स्टैंडअप इंडिया एंव पोंजी स्कीम की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैक ऑफ महाराष्ट्रा, सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, स्टेट बैक आफ इण्डिया, एच.डी.एफ.सी, आई.सी.आई.सी.आई, डी सी बी, एल.डी.बी., पी.सी.बी, एव अन्य बैको द्वारा इस वित्तीय वर्ष में मुद्रा ऋण स्वीकृत शून्य होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकवार सभी बैंक समन्वयकों को प्रगति लाने का निद्रेश दिया। पी.एल.ई.जी.पी कार्यक्रम में 155 आवेदन के सापेक्ष 17 आवेदन, डी.आई.सी. योजना में 201 आवेदन के सापेक्ष 17 आवेदन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 70 के सापेक्ष 07 आवेदन, के.वी.आई.सी योजना में 28 के सापेक्ष 03 आवेदन तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 38 के सापेक्ष केवल 02 आवेदन स्वीकृत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक तक कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया, अन्यथा इसके जिम्मेदार आप स्वयं होगे। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिया कि सरकार की जो भी लाभकारी योजनाएॅ संचालित हो रही है और उसके लिए जो भी धनराशि भेजी जा रही है वह पात्र लाभार्थियों तक सुगमता से प्राप्त हो, यही सरकारी की मंशा है। बैकर्स अधिक से अधिक लोगो को ऋण उपलब्ध कराये, जिससे वो अपने पैरो पर खडे हो सके और अपने रोजगार को आगे बढा सकें। बैंकर्स इस कार्य हेतु लोगो का खुले मन से सहयोग करे। बैठक मे किसानो के आय को दोगुना करने के संम्बन्ध में क्या-क्या योजना बनायी गयी है और किस स्तर पर कार्य किया जा रहा है की जानकारी ली तथा इस कार्य हेतु बैकर्स एवं कृषि विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करे। जन धन योनजा में ब्लाक एंव तहसील स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। डी.डी.एम. नाबार्ड सुशील कुमार ने कहा कि समस्त सेक्टर वाईज बैकर्स अपनी कार्य प्रगति छिपाने की कोशिश न करें, जिससे तथ्य सामने नही आ पाते और वास्तविकता का पता नही चल पाता। इस हेतु आपको भविष्य मे सचेत किया गया है। उन्होने कहा कि किसानो एवं उद्यमियों को परेशान न किया जाये। उद्देश्य यह रहे कि उन्हे केन्द्र/राज्य सरकार के द्वारा जो भी योजनाएॅ संचालित हो रही है उसे लाभार्थियों को देने हेतु कमरबद्ध प्रयासरत होने की जरूतर है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, डी.डी.एम नाबार्ड सुशील कुमार, जिला अग्रणी प्रबन्धक गाजीपुर, सहायक आयुक्त जिला उद्योग विभाग अजय कुमार गुप्त एंव समस्त बैकर्स उपस्थित थे।