ग़ाज़ीपुर- पशुओ में होने वाली खुरपका मुहपका रोग के नियन्त्रण हेतु शुरू किया गया टीकाकरण अभियान

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि पशुओ में होने वाली खुरपका मुहपका रोग के नियन्त्रण हेतु 18 अगस्त से प्रदेश में 28 जनपदों में एक साथ टीकाकरण अभियान चलेगा। राष्ट्रीय पशुरोग नियन्त्रण ग्रामों का टीकाकरण सम्पन्न करायेगी, जनपद के समस्त विकास खण्डों में एक सााथ टीकारण संचालित होगा, प्रत्येक विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्साधिकारी इस अभियान हेतु नोडल अधिकारी होगे। जो विकास खण्ड स्तर से टीकाकरण टीमो का संचालन क्रियान्वयन टीकाकरण सुनिश्चित करायेगें। टीकारण पूर्ण तथा निःशुल्क होगा। टीकारण के उपरान्त प्रत्येक पशुओ के कान में एक युनिक आई.डी. टैग नम्बर भी लगाया जायेगा। प्रत्येक टीम में एक पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसाद अधिकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा सम्बन्धित ग्राम के वैक्सीनेटर/सहायक वैक्सीनेटर होगे, जिनके द्वारा प्रतिदिन ग्रामों में जाकर पशुओं का टीकाकरण सम्पन्न किया जायेगा। जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम की मानिटरींग की जायेगी। खुरपका, मुहपका एक विषाणु जनीत रोग है। इस बिमारी से ग्रसित पशुओं को तीव्र बुखार होता है। पशुओ के मुह में तथा खुर मेें छाले पड जाते है। पशु खाना छोड़ देता है तथा लंगड़कर चलने लगता है। मुह से लार आने लगता है और काफी कमजोर हो जाते है। साथ ही दूध उत्पादन क्षमता तथा प्रजन्न क्षमता नष्ट हो जाती है। भारवाही जानवर चलने में असमर्थ हो जाते है। चार माह से कम उम्र के पशुओं तथा आठ में से अधिक गर्भित पशुओ के अलावा बिमार पशुओ को टीका नही लगाया जायेगा। इस अभियान में जनपद के समस्त 193 न्याय पंचायतो के 1237 ग्राम सभाओं के कुल 3378 ग्रामों के पशुओं को टीकाकरण सम्पन्न कराया जायेगा। जनपद स्तर पर एफ.एम.डी. टीकाकरण की रिपोर्टीग हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी हैं। जनपद में अभियान का सकुशल संचालन क्रियान्वयन हेतु डा. भुपेन्द्र कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका मोबाईल नम्बर 9839355574 है।