ग़ाज़ीपुर- 15 हजार का इनामियां तमंचा और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस को सोमवार की देर शाम बड़ी सफलता मिली। उसने 15 हजार के इनामियां को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया।
मालूम हो कि थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को सोमवार की देर शाम करीब साढ़े पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के तलवल बार्डर पर एक इनमानिया खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही अपराधी की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्त में आया अभियुक्त 15 हजार का इनामिया सदर कोतवाली क्षेत्र के चकदराव निवासी जितेंद्र सिंह यादव है। वह शातिर किस्म का लुटेरा है और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी। संबंधित धाराओं में चालान कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, कांस्टेबल अजय गुप्ता, कां. कासिम सिद्दीकी, कां. जय कुमार और कांस्टेबल सुबरन यादव शामिल थे।