प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। बहरियाबाद पुलिस को बुधवार की सुबह बड़ी सफलता मिली। उसने क्षेत्र के आसपुर पुलिया के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। मालूम हो कि उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल राहुल कुमार सरोज, कांस्टेबल रोहित कुमार और कांस्टेबल अजीत कुमार सरोज गश्त से लौट रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आसपुर पुलिया के पास एक बदमाश मौजूद है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उसके पास तमंचा भी मौजूद थे। यह सूचना मिलती है उपनिरीक्षक हरकत में आते है हुए मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही बदमाश की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगा। इस पर दौड़ाकर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। इस संबंध में उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी कपिलदेव यादव है। इसके खिलाफ स्थानीय थाना में कई आपराधिक मामला दर्ज है। संबंधित धाराओं में अभियुक्त का चालान कर जेल भेज दिया गया।