प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे अभियान में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत विकासखंड रेवतीपुर के कल्याणपुर एवं नारायणपुर गंगा ग्राम में जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गंगा दूतों ने गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान प्लास्टिक मुक्त गंगा ग्राम अभियान चलाया साथ ही गांव में सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया। गंगा दूतों ने लोगों को 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश देते हुए एवं मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने में सहयोग करने की अपील भी की। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक तथा साबुन गंगा में प्रवाहित न हो सके इसके लिए हमें वृहद स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। गंगा दूत जो कार्य कर रहे हैं हम सभी को इनका बढ़-चढ़कर सहयोग करना है तभी हम नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्य को सफल बना सकते हैं।
इस अवसर पर रामाधार यादव प्रशिक्षक गंगा दूत, विकास यादव, इंद्रजीत यादव, मंजीत यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।