प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने आज दिन बृहस्पतिवार को विकास खण्ड भांवरकोल तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत वीरपुर कैनाल से ग्राम बाठा टेल तक 12.5 किमी. नहर की हो रही सफाई कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहर की प्रत्येक प्वाइंट पर 4.5 फीट की गहराई सुनिश्चित करायी जाय। जांच के दौरान इससे कम गहरायी पायी जायेगी तो सम्बन्धित जे.ई./ए.ई. के वेतन से वसूली की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा मे टेल तक पानी पहुचना चाहिए, यदि इसमे कोई कोताही पायी गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लघु डाल नहर को निर्देश दिया कि समय-समय पर इस कार्य का मानीटरिंग करते हुए अगले रवी की सीजन तक सभी किसानो को टेल तक पानी अवश्य मिल जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद आदि उपस्थित रहे।