झूला कंपनी के सभी कर्मचारी हुए बर्खास्त, मचा हड़कंप

तीन साल से बंद थी कंपनी, बैंक दे रही थी वेतन

 

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। केराकत क्षेत्र के थानागद्दी अंतर्गत नाऊपुर गांव स्थित तीन साल से बंद जेवीएल एग्रो लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियो को न्यायालय के आदेशक बाद बर्खास्त कर दिया गया। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है और कपनी अब दोबारा ना खुलने की आस भी लोगो की टूट गई।जानकारी के अनुसार नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की इलाहाबाद बेंच के द्वारा 19अगस्त को द्वारा जारी किये गए आदेश में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों की देनदारियों हेतु सुप्रियो कुमार चौधरी को जेवीएल कंपनी का लिक्वीडेटर (देनदार) नियुक्त किया है। कंपनी के दिवालिया घोषित होने के बाद कार्मिको की सेवा समाप्त करने की नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया है। सुप्रियो कुमार चौधरी द्वारा राष्ट्रीय कंपनी नियामक ट्रिब्यूनल(NCLT) के आदेश के क्रम में दिनांक 20/07/2020 के पत्र से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिको की तत्काल प्रभाव से बर्खास्तगी की नोटिस जारी कर दी गई है। सभी अभिलेख मोबाइल, लैपटॉप भी कंपनी के वाराणसी कार्यालय में वरिष्ठउपाध्यक्ष एचआर के यहाँ जमा करना होगा। सभी को अपनी लेन दारियों के संबंध में तीस दिन के अंदर निर्धारित प्रारूप पर साक्ष्य के साथ दावा प्रस्तुत करना होगा। इस प्रकार जेवीएल के दिवालियापन घोषित होने से सैकड़ों लोंगों का रोजगार समाप्त हो गया। कंपनी तीन साल से बंद चल रही थी लेकिन कर्मचारियों का वेतन बैंक दे रही थी। सभी को आस थी कि कंपनी दुबारा शुरू होगी, लेकिन आदेश आने के बाद सभी निराश है। कंपनी में काम करने वाले चंदन, विराट, देवेंद्र और संतोष ने बताया कि अब उम्र के इस पड़ाव पर नौकरी चले जाने से हम लोगो को दर दर भटकना होगा।