प्रखर डेस्क। मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की देर शाम निधन हो गया। ऐसी खबर सोशल मीडिया पर चल रही थी लेकिन यह खबर गलत बताई गई। बता दें कि खबर के बाद खुद शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर संदेश दिया कि मैं भी स्वस्थ हूं डॉक्टरों की निगरानी में हूं। मेरे सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। कृपया इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।