ग़ाज़ीपुर- बिजली चोरी कर रहे आठ के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शनिवार को सब डिविजन नंदगंज के अंतर्गत सबुआ, मेहरौली, चोचकपुर में विद्युत विभाग की बिजलेंस टीम एव विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान चोरी से पंपिंगेट चला रहे पांच एवं तीन घरेलू उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। जबकि बकाया जमा करने पर दस लोगों का कनेक्शन विच्छेद किया गया। सहायक अभियंता नंदगंज अमित कुमार ने बताया कि टीम इन तीनो गांवों में बिजली चेकिंग की। इस दौरान 32 लोगों के कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें चोरी से चला रहे 5 पम्पिंग सेट वालों के ऊपर एवं 3 घरेलू उपभोक्ता के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके साथ ही बकाया जमा न करने पर दस लोगों का कनेक्शन काटा गया। उन्होंने बताया कि जितने लो अवैध रूप से केबिल खींचकर लाइन जला रहे थे, उन लोगों का विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओ में चालान किया जा रहा है और उनसे राजस्व वसूल भी किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी हरकत ना करे। आगे उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ उससे बिजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
छापेमारी टीम में बिजिलेंस इंस्पेक्टर ए.के. सिंह, कांस्टेबल प्रवीण ओझा, बिजिलेंस जे.ई. पंकज चौहान, विभागीय जे.ई. पंकज जायसवाल, रमेश कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल रहे।